मेरे इश्क में शामिल रूहानियत है - 22

मेरे इश्क़ में शामिल रुमानियत है — एपिसोड 21सुबह की हल्की धूप हवेली की टूटी खिड़कियों से अंदर झाँक रही थी।राज़ और अनाया छत पर खड़े थे — कल की रात की वो नीली-सुनहरी लपटें अब सिर्फ़ याद बन चुकी थीं, पर हवेली की हवा में अब भी एक अजीब-सी नमी थी।अनाया ने आसमान की ओर देखा — वही निशान अब दो हिस्सों में बँटा हुआ था।एक हिस्सा सुनहरी चमक लिए हुए, तो दूसरा काली लपटों से भरा।राज़ ने धीरे से कहा,“ये संकेत है… रूहानी की कही बातों का। चुनाव का समय आ चुका है।”अनाया ने उसकी ओर देखा