विकास के बातो पर जानवी गुस्सा होकर कहती है ---जानवी :- तुम्हारी हिम्मत कैसै हूई ऐसा कहने की । मेरे पापा कभी भी मेरे से इस तरह का मजाक नही कर सकता है ।जानवी ये सब विकाश से कह रही थी और अशोक ये सब सुन रहा था ।जानवी :- वो मेरे पापा है और मेरे लिए जो कुछ भी सैचेगें मेरे लिए वो अच्छा ही होगा ।विकास: - अरे वाह । आज अचानक से तुम्हें अपने पापा पर बड़ा प्यार आ रहा है । उस बुड्ढे ने ऐसा पाठ पड़ा दिया तुम्हें । आज नही कल तो वो बुड्ढा