“ Chapter- 5 : एक ख़तरनाक कातिल ” सुबह 10 बजे का वक़्त है, कोहरे का स्तर सामान्य है, सब कुछ साफ दिख रहा है, बस दूर से सब थोड़ा सा धुंधला नज़र आ रहा है, विशाल( उम्र 30) अपनी पुरानी बाइक पर सवार हो कर शहर से दूर कच्चे रास्ते से जंगल की ओर जा रहा है, रास्ते के आस पास झाड़ियां है पर घना जंगल अभी भी शुरू नहीं हुआ। विशाल की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उसकी नशा करने की आदत, उसकी वाइफ उसे दो साल पहले ही छोड़ कर