मेरा नाम तू

मेरा नाम तूकॉलेज का वो पहला दिन… भीड़ में सैकड़ों नए चेहरे थे, लेकिन उन सबके बीच एक चेहरा ऐसा था जो भीड़ से अलग ही चमक रहा था।वो चेहरा… न जाने क्यों दिल की धड़कनों को अनजानी सी रफ़्तार दे रहा था।मैं, अभय — एक साधारण लड़का।ना दिखने में हीरो टाइप, ना ही पढ़ाई में सबसे अव्वल। पर हाँ, सपनों में बड़ा।उस दिन मेरी नज़र उस लड़की पर पड़ी, जिसके आने से कैंपस जैसे अचानक रोशन हो गया हो।उसने सफेद दुपट्टा संभालते हुए क्लास में कदम रखा, और मैं… जैसे वहीं ठहर गया।दोस्त ने कंधे पर हाथ मारा,“अबे!