रहस्यमई कोठी

  • 501
  • 186

शहर से क़रीब 30 किलोमीटर दूर एक पुरानी कोठी थी, जिसे लोग "विरासत हाउस" के नाम से जानते थे। चारों ओर घना जंगल, पहाड़ियों से घिरा इलाका, और बीचों-बीच अकेली खड़ी वो कोठी — मानो किसी भूले हुए वक़्त की निशानी हो। गांव वालों का कहना था कि रात को उस कोठी से चीख़ें आती हैं, खिड़कियों से अजीब रोशनी दिखती है, और कोई परछाईं बार-बार झांकती है।गांव के बुजुर्गों के मुताबिक, कई लोग वहां गए, लेकिन ज़िंदा वापस कोई नहीं आया। कुछ की लाशें मिलीं, कुछ ऐसे ही गायब हो गए। लेकिन पुलिस को कभी कोई पुख्ता सबूत नहीं