धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 33

ईशान जैसे ही बुटीक के अंदर जाता है तो देखता है कि तानिया किसी क्लाइंट के साथ थी और उसे एक ड्रेस की डिजाइन समझा रही थी। तो ईशान दूर ही बैठ जाता है और तानिया के फ्री होने का इंतजार करता है। तानिया बहुत busy थी, तो उसका ध्यान ही नही रहता है कि कब ईशान आकर सोफे पर बैठ जाता है। थोड़ी देर बाद तानिया जैसे ही फ्री होती है तो सीधा अपने रिसेप्शनिस्ट की तरफ देखकर बोलती है कि;तानिया - ये ईशान और पूजा वापस आए थे क्या? तभी रिसेप्शनिस्ट ईशान की तरफ देखती है तो तानिया