धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 32

  • 216

ईशान को बिल्कुल भी एक्सपेक्टेशंस नही थी कि उसे पूजा यहां पर मिलेगी! उसने तो आज तानिया के साथ समय बिताने का सोचा था, लेकिन पूजा की वजह से कही सब खराब ना हो जाए! तभी तानिया देखती है कि ईशान और पूजा दोनो चुप चाप खड़े है, तो उसे लगता है कि वो दोनो उसके सामने अनकंफर्टेबल फील कर रहे है। तो तानिया बोलती है कि;तानिया - ईशान, तुम थोड़ी देर पूजा के साथ बैठो, हम कुछ काम करकर आते है। और तानिया अपने केबिन में चली जाती है। पर कही न कही तानिया को अच्छा नही लग रहा