धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 31

  • 126

इधर साहिल और सिमरन कंपनी पहुंच जाते है। जैसा कि सभी जानते थे वहां पर, कि साहिल मेहता शादी कर चुका है तो सभी स्टाफ मेंबर्स उनकी वाइफ को देखने के लिए एक्साइटेड थे। जैसे ही सिमरन गाड़ी से नीचे उतरती है, कंपनी के मैनेजर उनका बहुत अच्छे से स्वागत करते है। साहिल ने यह अरेंजमेंट्स भी पहले ही कर लिए थे। पर इससे पहले कि मीडिया की नजर उन पर पड़े, साहिल, सिमरन को कंपनी के अंदर ले जाता है। सिमरन पूरी कंपनी को ध्यान से देख रही होती है। वहां पर हर एक डिपार्टमेंट बहुत सिस्मेटिकली होता है,