Me Tera Boyfriend

  • 267
  • 1
  • 93

Me Tera Boyfriendकॉलेज का पहला दिन हमेशा थोड़ा स्पेशल होता है। नए चेहरे, नए दोस्त और नए सपने... ऐसा ही कुछ आरव के साथ हुआ जब वो अपने B.A. के पहले दिन क्लास में दाखिल हुआ। भीड़ में अचानक उसकी नज़र एक लड़की पर पड़ी।वो लड़की किसी फिल्म की हीरोइन से कम नहीं थी—लंबे खुले बाल, हल्की सी मुस्कान और आँखों में मासूमियत। उसका नाम था काव्या।आरव पहली ही नज़र में समझ गया—“ये लड़की ज़िंदगी बदलने वाली है।”---पहली मुलाक़ातलंच ब्रेक में दोस्तों ने कैंटीन चलने का प्लान बनाया। आरव थोड़ी देर तक दोस्तों के साथ रहा लेकिन मन तो