सपनों को हक़ीक़त बनाने से पहले, हिम्मत को साथी बनाना पड़ता है। हार मानने वालों को कुछ नहीं मिलता, जुनून ही है जो मुक़ाम दिलाता है। राह कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, कदम बढ़ाना ज़रूरी है। जो बैठ जाए थककर बीच में, उसको मंज़िल कहाँ से मिलनी है। अंधेरों से मत डर, ये भी गुज़र जाएंगे, तेरे कर्म ही तुझे रोशनी तक ले जाएंगे। सपनों को सच करना आसान नहीं होता, मगर मेहनती हाथ कभी खाली नहीं लौटते। थक कर मत बैठ, अभी रास्ता बाकी है, सपनों का इम्तिहान अभी बाकी है। कदम-कदम पर मिलेगी मुश्किल तुझे, हौसला