Rebirth in Novel Villanes - 13

(108)
  • 1.4k
  • 492

अगला एपिसोड अट्ठाईस Story Contract Page"रात का वो समय.केलन ने अलीजा को एक पुराने तहखाने की ओर इशारा किया।किताब का पहला मसौदा यहीं लिखा गया था।वहीं वो पन्ना अब भी मौजूद है —एक ऐसी जगह, जहां शब्द पत्थरों में कैद हैं।क्या हम वहां जा सकते हैं?अलीजा ने पूछा।हम जा सकते हैं..."वो धीमे से बोला,...लेकिन वापस आ सकें या नहीं, ये तय नहीं।तहखाने का दरवाजाजैसे ही दोनों उस गुप्त दरवाजे के पास पहुँचे,एक अजीब सी ठंडक अलीजा की त्वचा को चीरती हुई गुजरने लगी।ये जगह सांस ले रही है,उसने बुदबुदाकर कहा।दरवाजा खुद से खुल गया।अंदर घुप्प अंधेरा था।दीवारों पर जली हुई