Rebirth in Novel Villanes - 12

(355)
  • 1.7k
  • 1
  • 714

एरिना का दिल काँप रहा था। नाइल उसके सामने खडा था — असंभव, पर वास्तविक। तुम्हारे जाने के बाद सब बदल गया...” एरिना ने कहा। नाइल ने आँखें झुका लीं। और तुमने जो लिखा... वही मुझे वापस लाया। लूसी और केलन पास आ गए, मगर इस बार दूरी सम्मान की थी — सबने महसूस किया कि आज कुछ कहना, कुछ सुनना जरूरी है। चार. किताब की धडकनें फिर तेज हुईंजैसे ही एरिना ने नाइल की ओर हाथ बढाया, दूर किसी ओर से एक ध्वनि आई — जैसे पन्ने खुद से पलट रहे हों। कोई कहानी अपने आप दोहराई जा रही