Rebirth in Novel Villanes - 9

(397)
  • 2.4k
  • 645

एपिसोड चौदह: वो जो इंतजार करता रहाएक. केलन की तन्हाईमहल की गलियाँ खामोश थीं। वो दीवारें जो कभी एरिना की हँसी से गूंजा करती थीं, अब हर कोने में खामोशी का सन्नाटा था।केलन हर सुबह वही काम करता — खिडकी के पास बैठ कर एक ही दिशा में देखना।जहाँ एरिना गई थी...तुमसे दूर रहना, मेरा सबसे कठिन इम्तिहान है।उसने अपनी डायरी के आखिरी पन्ने पर लिखा।एक गुलाब की सूखी पंखुडी अब भी उस डायरी में दबाई थी — एरिना की दी हुई।दो. जब अतीत लौटे — और बदला माँगेअचानक एक तूफानी रात में महल की पुरानी लाइब्रेरी में हलचल हुई।लूसी