अदाकारा - 42

*अदाकारा 42*        घर में प्रवेश करते ही शर्मिलाने उर्मिलासे कहा। "देखो उर्मि।यह है इस नाचीज़ का गरीब खाना।"   उर्मिलाने घर में चारों ओर अपनी निगाहें फिराई।यह दो बेडरूम का आलिशान फ्लैट था।साफ सुथरा और उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया था।छत पर एक सुंदर झूम्मर भी लटका हुआ था। "बहुत बढ़िया है यार।तु तो सारा दिन शूटिंग में व्यस्त रहती होंगी।फिरभी घर को इतनी अच्छी तरह मेंटेन रखती हो कैसे कर पाती हो सब?" उर्मिला के प्रश्न के उत्तर में शर्मिलाने हंसते हुए कहा। "हमें कहां कुछ करना है?बस नौकरानी को निर्देश दे दो।बस वही बिचारी