मेरे प्यार की कहानी की शुरुआत होती है मेरे छोटे भाई की शादी के बाद यानी 30 अप्रैल 2025 को मेरे छोटे भाई गोविंदा की शादी भिनोदा गांव में रहने वाली दीपिका नाम की लड़की से शादी हुई उन दोनों का लव मैरिज था । मैं मां पापा और मेरा एक छोटा भाई और एक छोटी बहन हम पांच छोटी फैमिली हैप्पी फैमिली की तरह रह रहे थे लेकिन गोविंदा और दीपिका की शादी के बाद से हमारी पूरी दुनिया ही बदल गई कभी लड़ाई झगड़ा को देखें नहीं थे वह आज रात