नैना ऊपर कमरे में जाकर बैठ गई।और फिर सोचने लगी कि ये क्या बदतमीजी है विक्की को मैं कुछ नहीं कह पाई।तभी न्यारा खिलखिला कर हंस पड़ी , और फिर नैना ने न्यारा को गोद ले कर बोली कि अच्छा पापा को बोला तो हंस पड़ी।।फिर न्यारा को नैना ने अपने मोबाइल पर ABC songs सुनाने लगीं।इस तरह से शाम होते ही न्यारा को evening time दाल का पानी पीला दिया और फिर चली गई।विक्की रात के डिनर के समय बोला कि अब जल्दी से सारी शापिंग शुरू करना है।।सारा ने कहा हां भाई बस कल जाएंगे क्या नताशा भी