सोने का पिंजरा - 7

भीड अब साँस रोके खडी थी. झूमर की रोशनी कांप रही थी, मानो दीवारें भी इस टकराव की गवाह बनना चाहती हों.जारिन ने तल्ख अंदाज में कहा,कबीर! तुम्हारे पास सूट है, शोहरत है, लेकिन ताकत. वो मेरे पास है. भूल मत जाना।कबीर ने हल्की मुस्कान के साथ जवाब दिया,ताकत. असली ताकत दिलों की होती है, जारिन. और वो दिल अब तेरे हाथ से फिसल चुके हैं।भीड में सरगोशियाँ तेज हो गईं.जियाना ने आगे बढकर धीमी आवाज में कहा,कबीर, ये सब खतरा है. अगर तुमने आज ज्यादा बोल दिया तो.कबीर ने उसकी ओर नजरें टिकाईं,जियाना, डर वहीं करता है जिसके पास