सोने का पिंजरा - 5

पार्टी का हॉल भव्य और जगमगाता हुआ था. क्रिस्टल की लटकनें हर कोने में चमक रही थीं, महंगे कपडे और गहनों की झिलमिलाहट ने माहौल को और शानदार बना दिया. लोग अपने- अपने प्रभाव और शौहरत का प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि सबसे बडा रहस्य—कबीर मल्होत्रा—भिखारी का रूप लेकर अपनी ही पार्टी में प्रवेश करेगा.कबीर ने फटे- पुराने कपडे, गंदे जूते और हाथ में पुराना डब्बा पकडा हुआ था. उसकी झुर्रीदार पोशाक और भिखारी का रूप किसी को पहले देख कर भले ही मामूली लगे, लेकिन उसकी आँखों की चमक और हल्की मुस्कान