वो खोफनाक रात - 6

पिछली कहानी में पढ़ा कि अनीशा लक्षिता और लावन्या को कॉल करके ट्रिप के बारे में पूछती हैं। अब आगे......    लक्षिता और लावन्या ने अनीशा को ट्रिप पर जाने के लिए हाँ तो बोल दिया था पर उनके मन में डर और ज्यादा बढ़ गया था।अगले दिन......लक्षिता ट्रिप की तैयारी करने में जुटी हुई थी पर अभी भी उसके मन में कही न कही एक डर था इस ट्रिप को लेकर। तभी वो कुछ सोचते हुए लावन्या को कॉल करती हैं। लावन्या- हाँ लक्षिता।लक्षिता-यार लावन्या, हम लोगों ने अनीशा को हाँ तो बोल दिया हैं कि हम ट्रिप पर आयेंगे पर