*अदाकारा 41* शूटिंग का पैकअप होने के बाद निर्मल झा शर्मिला के करीब आया और बोला। "मैडम।आपने विज्ञापन के बारे में कहा था ना?" "हाँ।हाँ।कहा था?मिली कोई?" शर्मिलाने उत्साह से पूछा। तो निर्मलने कहा। "सुमधुर डेयरी वाले आपको अपने उत्पादन का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते है।" "लेकिन ब्रांड एंबेसडर बनने से हम उनके कॉन्ट्रेक्ट से बंध जाएँगे।हमें जहाँ भी और जब भी वे बुलाएँगे वहा जाना होगा और वह हमें गवारा नहीं।" शर्मिलाने निर्मल को अपनी समस्या बताई। फिर निर्मलने कहा। "हमें उनके उत्पादों का प्रचार करने के लिए कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं है।लेकिन हमें यहीं