episode 73वजह से तैसे करके शशांक को बच्चों को शॉपिंग ले जाने के लिए माना लेती है। जिसकी वजह शशांक आरोही के सामने हार मान लेता है और कार को कपाड़िया मेंशन की तरफ बढ़ा देता है।ab aageकपाड़िया मेंशन आज कपाड़िया मेंशन बड़ा शांत था। सब लोग अपना अपना काम कर रहे थे। झा रुचिता इशिता मोहिनी जी मिलकर सबके लिए नाश्ता बना रहे थे। तो वही खुशी जी और अरनव की वनराज कश्यप और रमन जी के साथ मिलकर बातें कर रहे थे। अरनव की कपाड़िया कारपोरेशन के चेयर पर्सन थे वह भले ही ऑफिस न जाते हो लेकिन बिजनेस की सारी