72कमरे में सक्षम उसे दीवार के पास जाता है जहां पर सारे कपाड़िया का तस्वीर लगा हुआ था। वह एक कली पर्दे को दीवार से हटता है तो वहां सामने कपाड़िया की तस्वीर थी जिसे देखकर वह तिरछी मगर घटिया स्माइल करते हुए अपने हाथ को गले पर फिरते हुए बोला "अब टाइम आ गया है अपने ससुराल जाने की इतना कह कर वह किसी बकवास फिल्म के विलेन की तरह हंसने लगता है उसकी हंसी ऐसी थी जिसे देखकर कमजोर दिल वाला इंसान राम राम सत्य हो जाता।वह इतना, बोलकर उसे फोन पर एक मैसेज टाइप कर देता है"प्लेन