chapter 68 शिवाय की बात सुनकर कार्तिक शिवाय के गले पर हाथ लपेटे हुए बोला देख यार यह दुनिया उधर की इधर क्यों ना हो जाए मैं तेरा जीजा बनके रहूंगा और तुझे अपना साला बना कर रहूंगा चाहे अब तेरी बहन से शादी उसकी मर्जी से हो या जबरदस्ती से मेरी शादी होगी तो सिर्फ तेरी बहन से इतना बोलकर वह भी एक आप मारकर वहां से चला जाता है।कार्तिक की बात सुनकर शिवाय का चेहरा देखने लायक था । शिवाय ने कार्तिक की आंखों में दुर्गा के लिए पजेसिवनेस अच्छे से देख ली थी। जिसे देखकर उसे एक राहत