chapter 67 खुशी की अपनी हंसी को कंट्रोल कर कर दुर्गा को अपने पास बुलाती है और उसे सवाल करती है बच्चा आपको यह रिश्ता मंजूर है, अगर आपको यह रिश्ता मंजूर है तो ही हम आगे बढ़ेंगे, ठीक है।उनकी बात सुनकर दुर्गा पहली बार शर्म आती है उसके होंठ पर हल्की मुस्कान आती है जिसकी वजह से उसके गाल पर एक छोटी सी डिंपल पड़ती है दुर्गा अपनी पलकों को नीचे झुका कर रखती है। क्योंकि अभी उसे इतनी शर्म आ रही थी कि उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या बोले ....ab aage दुर्गा को यूं शरमाते देखकर सभी