बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 62

  • 297
  • 111

chapter 62 अरे यार मैं तो यह बताना भूल गई की कश्यप और उसे लड़की को कौन घूर रहा था। वह लड़की अस्पताल की स्टाफ में से एक थी और जो कश्यप और उसे लड़की को एक साथ देख कर घूर रहा था वह इंसान तरुण की बहन वीरा थी।वीरा को कश्यप से अस्पताल में ही पहली नजर का अट्रैक्शन हो गया था लेकिन जैसे-जैसे वह कश्यप को बीते कुछ दिनों में अस्पताल में जाना था उसे कश्यप से प्यार हो गया। ..................................................................................... .....................................अब आगे शाम का वक्त सभी लोग घर के गार्डन में बैठकर बातें कर रहे थे वनराज और शिवाय