जैसे ही डॉक्टर यह सवाल पूछते है, विपिन हड़बड़ा जाता है, और किरण को बोलता है कि;विपिन - किरण, मैं अभी किसी से बात नही करना चाहता हुं। तुम अभी इन सब को बाहर भेज सकती हो क्या? उसने कराहते हुए पूछा। किरण की कमजोरी वो अच्छे से जानता था, तो उसे पता था कि कैसे किरण से अपनी हर बात मनवानी है। किरण - हां जान, तुम फिक्र मत करो। अभी आराम करो। हम बाद में बात करेंगे। और मैं अभी, सभी को बाहर भेज देती हुं। उसके बाद किरण बाकी सभी को बाहर भेज देती है और खुद कमरे