थोड़ी देर बार साहिल ही चुप्पी तोड़ता है और बोलता है कि;साहिल - शायद तानिया दीदी उठ गई होगी, मैं उन्हे देखकर आता हुं। तुम अपना ध्यान रखना सिमरन! और फिर सिमरन के कमरे से बाहर चला जाता है। कमरे से बाहर आते ही साहिल जल्दी से खुद के कमरे में जाता है और स्माइल करता है। वो उस पल को याद करने लगता है जब सिमरन और वो एक दूसरे के करीब थे। साहिल मन में सोचता है कि, सिमरन ने सामने से मुझे किस किया इसका मतलब वो भी मुझे लेकर कुछ तो फील करती है। आज भगवान जी