संस्कृति का पथिकभाग-5उज्जैन में बिताई रात की शांति और महाकालेश्वर के दर्शन का अनुभव अभी भी मेरे मन में गूँज रहा था, जब सूर्योदय की पहली किरणों ने उज्जैन के आसमान को सुनहरी चादर की तरह ढक दिया मैंने अपने बैग पैक किए, कार में बैठा और अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया.आज की मंज़िल थी ओंकारेश्वर, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित नर्मदा नदी के किनारे एक ऐसा पवित्र स्थल, जहाँ शिव की उपासना और नदी की गहराई का अद्भुत संगम होता है।यहां से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ओंकारेश्वर तक पहुँचने के लिए रास्ते विंध्य की