वो सपना जो कभी पूरा ना हो सका

(109)
  • 915
  • 261

यह उस लड़की की कहानी है जिसके बचपन का सपना टूट गया जिससे पूरी तरह वो भी टूट गयी वो लड़की बचपन से ही बहुत होशियार थी उसका बचपन से सिर्फ एक ही सपना रहा था कि वो एक शिक्षिका बने वो छोटी थी तब खुद ही पढ़ा लेती थी जैसे विद्यालय में पढ़ाते हुए उसने देखा था ओर खुद ही उत्तरपुस्तिका भी चेक कर लेती थी यह बचपन का खेल कब उसका सपना बन गया पता भी नही चला उसका हमेशा से यही था की जब उसकी दसवीं हो जायेगी उसके बाद वो कला विषय लेगी उसने वो लिया