IIT Roorkee (अजब प्रेम की गज़ब कहानी) - 10

(411)
  • 1.5k
  • 534

Part - 10 "जब मेरी आत्मा मंच पर थी"(The Final Chapter of “ IIT Roorkee ”)5 मार्च 2023 --IIT Roorkee का सभागार खचाखच भरा हुआ था।बैनर पर लिखा था.."काव्य-श्रद्धांजलि, ‘श्रिनिका की आत्मा के नाम’कविता संग्रह ‘Soul Letters’ का विमोचन"मैं मंच के एक कोने में चुपचाप बैठा था --ना कोई भाषण तैयार किया,ना कोई शब्द, बस चुप चाप मन में एक ख़ामोशी थामे जैसे इस पल वो मेरे पास बैठी हो।क्योंकि आज मैं बोलने नहीं आया था..आज उसकी आत्मा बोलने वाली थी।मंच पर रखी थी वह किताब -- Soul Lettersगुलाबी मखमली कपड़े पर,जिसके पहले पन्ने पर सिर्फ़ तीन शब्द --"तुम्हारे लिए, श्रिशय।"किताब