पांचवा हिस्सा ( भाग ) वक्त मे पिछे - 2 अब यहा से स्टोरी मे थोड़ा - थोड़ा मैजिक का मिश्रण भी शुरू होगा .फ्लेशबेक जारी है .............नूर घर के अन्दर आयी तो उसके अब्बा कोई दवा बना रहे थे वो सीधा उनके पास जा कर बैठ जाती है .नूर के अब्बा : आ गई मेरी बच्ची बड़ी देर लगा दी आने मे लगता है जरीना के घर ज्यादा ही दिल लग गया था तुम्हारा जो इतनी देर लगा दी आने मेनूर : अब्बा आप तो जानते ही हो हिना इकलोती दोस्त है मेरी जिससे मै बात कर लेती हूँ तो