यशस्विनी - 20

      12 मार्च 2020 को इस देश में कोरोना से पहली मौत हुई।इस महामारी के देश में बढ़ते आंकड़ों को लेकर चिंता वाली बात तो थी ही। मार्च महीने में संक्रमित होने वाले लोगों में से अधिकांश अमेरिका,ईरान,इटली के लोम्बारडी समेत अन्य शहरों से आए थे, 99% लोग किसी संक्रमित के संपर्क में आए थे। 12 मार्च को यशस्विनी ने अपनी डायरी में लिखा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल कोरोना के कोविड-19 संस्करण को पैंडेमिक घोषित किया जिसके लिए मानव शरीर में पर्याप्त इम्यूनिटी नहीं है। यशस्विनी ने अपनी डायरी में आगे लिखा…. अब हमें अपने कृष्ण प्रेमालय