भरत :- सॉरी बेटा आदित्य मुझे माफ कर दो । कल से तुम सब ऑफिस आ सकते हो । आदित्य: - नही सर । अब जब आपने हमे नौकरी से निकाल दिया है तो अब हममे से कोई भी कल से ऑफिस नही जाएगा ।आदित्य के इस तरह से कहने पर विकी मोनिका और भरत हैरान थे । अशोक और जानवी विद्युत के इस तरह से विकी को माफी मंगवाने से दोनो के नजर मे विद्युत का सम्मान और बड़ जाता है ।मोनिका मन ही मन सोचती है ।मोनिका :- आखिर इसमे कुछ तो बात है । वरना ये इस तरह