एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा - 30

अगले दिन, प्रकृति और रिद्धान दोनों अलग-अलग जगहों पर अपने-अपने मिशन पर लग गए।प्रकृति ने सबसे पहले रिद्धि के बैच के सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स की लिस्ट खंगाली।हर नंबर डायल किया—एक-एक करके कॉल।कॉल पर हमेशा वही जवाब मिलता—“wrong नंबर है” या “मुझे यह जानकारी नहीं है।”किसी ने विदेश जाने का जिक्र किया, किसी ने कहा कि अब ये पुराने रिकॉर्ड में नहीं हैं।हर कॉल के बाद, प्रकृति पन्ना पलटती, नाम नोट करती और फिर अगला नंबर डायल करती।कभी Google Maps पर एड्रेस चेक किया, कभी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखी, किसी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी—हर कोशिश के बाद भी सब खाली