एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा - 29

प्रिंसिपल बदल चुके थे, और यह जानकर प्रकृति और कबीर दोनों थोड़े हताश हुए।प्रकृति की आँखों में हल्की निराशा थी, लेकिन उसका दिमाग़ लगातार काम कर रहा था।उसने अपने हाथ में फाइल उठाई और सोचने लगी—“अगर मैं सही ढंग से सोचूँ, तो कुछ सुराग मिल सकते हैं… रिद्धी के उस साल के teachers और classmates के नामों से शायद कोई clue मिलेगा।”पहले तो नए प्रिंसिपल व्यक्तिगत जानकारी देने से मना कर गए।उनकी बात सुनकर प्रकृति ने थोड़ी देर ठहरी, फिर गहरी सांस लेकर खुद को संभाला।कबीर ने भी उसके कंधे पर हल्का हाथ रखा और धीरे-से कहा—“हम उन्हें convince कर