कोहरा : A Dark Mystery - 2

  • 414
  • 1
  • 138

Chapter- 2 : कनिष्क की घरवापसी [ दूसरे दिन सुबह 11 बजे ]       पुलिस की एक गाड़ी रमेश की कार के पास मौजूद है, कुछ पुलिस वाले वहां आस पास सर्च कर रहे है, *इंस्पेक्टर डी.डी.* खुद वहां पर हाज़िर हो कर तहकीकात कर रहे है कि आख़िर वहां हुआ क्या था ।     एक दूसरी पुलिस की गाड़ी वहां आकर रुकती है, उसमें में से सब इंस्पेक्टर बाहर आता, वो इंस्पेक्टर डी डी को सैल्यूट करता है ।सब इंस्पेक्टर कहता है :“ सर… आगे एक और कार मिली है जिसका एक्सीडेंट हो गया था पर उसमें कोई भी