जाने वो कैसी होगी रे

जाने वो कैसी होगी रे कॉलेज का पहला दिन था। नई किताबें, नया माहौल, नए चेहरे और नयी उम्मीदें… राहुल के दिल में हल्की-सी बेचैनी थी। वो सोच रहा था – “कितने सारे लोग हैं यहाँ, लेकिन क्या कोई ऐसा होगा जिससे मेरी जिंदगी सच में बदल जाएगी?”क्लास के बीचों-बीच बैठकर वो अपने इर्द-गिर्द देख रहा था। तभी उसकी नजर पड़ी – दरवाजे से एक लड़की अंदर आई। सफेद कुर्ते पर नीली दुपट्टा ओढ़े, लंबे खुले बाल हवा से खेलते हुए… मानो किसी फिल्म का पहला सीन हो। राहुल की आंखें ठहर-सी गईं। दिल ने धीरे से कहा –“जाने