नज़र से दिल तक - 13

अगले दिन hospital में हलचल कुछ ज़्यादा थी। नए cases आए थे, और Raj लगातार rounds पर थे। Anaya भी अपने ward में patients के बीच व्यस्त थी, मगर बीच-बीच में उसकी नज़रें अनजाने में Raj की तरफ चली जातीं।हर बार जब Raj corridor से गुज़रते, Anaya का दिल जैसे थोड़ा और तेज़ धड़क उठता। उसे खुद समझ नहीं आ रहा था — ये admiration है, respect या कुछ और गहरा, जो शब्दों में नहीं समा पा रहा।दोपहर के वक्त Raj और Anaya एक साथ patients की reports review कर रहे थे। Raj ने एक file उसकी तरफ बढ़ाई —“ये