( __/)( • . •)( >Next ep लेकर हाजिर हूं यारों और उनकी बहनों बेटियों चलो पढ़ लो वरना वरना वरना चोटी पकड़ के पढ़ाऊंगा " वही उन्हे एक दूसरे में खोए देख मस्ती रियू और प्रिंसीबल सर मन ही मन मुस्कुराए जा रहे थे तो वही विजेंद्र सर के कलेजे में आग सुलग रही थी। अब आगे,,,पर वो अपने जलन भरे भाव को छुपाते हुए अपने आप को शांत कर प्रिंसिबल सर के बगल वाली चेयर पर बैठ गए।तभी विजेंद्र सर उनकी नैन मटकका में विघ्न डालते हुए बोले "मेम बैठ जाइए कब तक खड़ी रहेंगी" पर उनकी बात तो