( __/)( • . •)( > हेलो होला आइला मेरे नमूने सिरफिरे यारों,,,चलो next ep पढ़ने में ध्यान दो,,,विजेंद्र सर बोले "मुझे नही लगता अब उसकी जरुरत है इधर देखिए" उनकी बात सुन प्रिंसीबल सर उस तरफ़ रुख किए तो वो भी हैरान और कन्फ्यूज रह गए। क्युकी ज्ञानेद्रीय सर अपनी जगह से मिस्टर इंडिया हो गए थे। अब आगे,,,,दोनों सर साथ में बोले "ये कहा गए??" तभी छत से पांचों लड़कों की चिल्लाने की आवाज आई। दोनों सर दनदनाते हुए फट फट सीढ़िया चढ़ ऊपर पहुंचे और सामने का नजारा देखा तो देखते रह गए। सुनिता जी का रूमयहां सुनिता