एपिसोड 18 : “रूहानी का रहस्य – इश्क़ और धोखे की दहलीज़” बारिश अब भी बाहर टप-टप गिर रही थी। मंदिर की दीवारें हल्की-हल्की कांप रही थीं, और उस नीली रेखा की जगह अब बस लाल चिह्न धधक रहा था — जिस पर लिखा था: “अगला इम्तिहान तुम्हारे अपने लोगों से होगा।” विवान और अनाया उस दीवार को निहार ही रहे थे कि पीछे से कदमों की आहट आई। धीरे-धीरे वो कदम पास आए… और धुंध के बीच से रूहानी का चेहरा उभरा। उसकी आँखों में नीली चमक थी, पर इस बार उसमें मासूमियत