मेरे इश्क में शामिल रूहानियत है - 16

---   एपिसोड 16 : “अंधेरे की पहली चुनौती – मोहब्बत या मायाजाल”     ---   ⏳ तहख़ाने की दीवारें थरथराईं   दीवारों से आती गहरी कंपन सबकी साँसें रोक रही थी। रूहानी ने डरते हुए कहा – “दीवार हिल रही है… कोई बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है क्या?”   विवान ने अनाया को अपने पीछे खींच लिया, उसकी आवाज़ धीमी मगर मज़बूत थी – “किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं… जो भी आएगा, पहले मुझसे टकराएगा।”   अनाया ने उसे देखा — वो अंधेरे में खड़ा एक रोशनी का साया लग रहा था।