हम दोनों दो प्रेमी

  • 39

️ कहानी: हम दोनों दो प्रेमी ️कॉलेज की लाइफ़ का सबसे सुनहरा पल वही होता है जब दिल पहली बार किसी के लिए धड़कता है। आरव और काव्या भी ऐसे ही दो दिल थे, जो एक ही क्लास में पढ़ते थे। दोनों की मुलाकात तो पहले दिन ही हो गई थी, लेकिन दोस्ती धीरे-धीरे मोहब्बत में बदल गई।आरव थोड़ा शांत स्वभाव का था, वहीँ काव्या चंचल और हंसमुख। जब भी क्लास में हंसी-ठिठोली होती, तो उसकी हंसी पूरे माहौल को रोशन कर देती। आरव अक्सर चोरी-चुपके उसे निहारता और सोचता—"काश, यह हंसी सिर्फ मेरी हो जाए।"---पहली बार इज़हारएक दिन कॉलेज