भाव उत्पत्ति--मै दिसम्बर -2024 मे एक वैवाहिक आयोजन मे सम्मिलित होने इलाहबाद बाद गया था वहीं मेरी मुलाक़ात आदरणीय गोविंदा शुक्ल जी से हुई जो रीवा मध्य प्रदेश के निवासी है! गोविंद शुक्ल ज़ी ने बताया कि उनके ही परिवार समाज पट्टीदारी कि लड़की प्रोफेसर अरुणेश नीरन जी कि पुत्र वधू है कभी अवसर मिले तो अवश्य मेरा संदर्भ देते हुए मिलिएगा! मै किसी काम से जनवरी -2025 में अपने गाँव जा रहा था अचानक मुझे गोविन्द शुक्ल जी का स्मरण आया मैंने नीरन जी से मिलने का निर्णय किया और मै नीरन जी से गोविंद शुक्ल जी का संदर्भ देते हुए