गोमती तुम बहती रहना - 18

  • 1.9k
  • 967

                           चला वाही देस  ! कुछ लोगों के परामर्श पर वर्ष 2012 की शुरुआत में मैंने अपनी कुछ जमापूँजी और पी. एफ. के पार्ट विदड्राल से लखनऊ के मलहौर इलाके के लौलाई गाँव की  माधव ग्रीन कालोनी में 2713 स्क्वायर फिट की आवासीय भूमि क्रय की जो उन दिनों पाँच सौ रुपये प्रति स्क्वायर फिट मिली | साथ में मेरे साले अनुपम मिश्रा ,मित्र डा. अजय शंकर त्रिपाठी और सढुआईन ममता त्रिपाठी ने भी प्लॉट लिए | सम्मिलित खर्चे पर बाउंड्री वाल बन गई  और अब उसका मूल्य