तेरा मेरा सफ़र - 6

Ep 6 – अनकहे एहसास और पहली नज़रअगली सुबह होटल की लॉबी में हल्की हलचल थी। कॉन्फ़्रेंस के लिए नए मेहमान आ चुके थे, और स्टाफ पूरी तरह ready था। कियारा ने अपनी शिफ्ट संभाली, लेकिन उसके मन में अब भी पिछली रात की हल्की दस्तकें गूंज रही थीं। आदित्य की बातें और अयान की calm presence बार-बार उसकी याद में आती रही।लॉबी की बड़ी खिड़कियों से सुबह की धूप हल्की-हल्की झलक रही थी। कियारा ने notices किया कि अयान अपने office से बाहर आए। उनका calm walk, straight posture और focused नजरें—सब कुछ जैसे अपने आप में एक aura