अध्याय 4: शादी के बाद के तनाव और बीमारी की खबर के बीच, प्रेम और अनन्या डॉक्टर की क्लिनिक में रिपोर्ट जानने पहुंचे।प्रेम चौक गया, "नील कौन?" प्रेम को जैसे ही डॉक्टर की फाइल में ‘नील’ का नाम और पुरानी बीमारी का जिक्र मिला, वह भीतर तक चौंक गया।अनन्या से सवाल किए बिना उसका मन उथल-पुथल करने लगा।रात भर वह सो न सका; प्रेम के अंदर डर, गुस्सा और असमंजस का भंवर था—"क्या सब कुछ झूठ था?"अगली सुबह प्रेम ने अनन्या के सामने फाइल रख दी और चुपचाप खड़ा रहा।अनन्या ने कंपकंपाती आवाज़ में अपने जीवन के सबसे छुपे हिस्से