The Risky Love - 23

चैताक्षी की चिंता...अब आगे.............बौनो का राजा विवेक को रोकते हुए कहता है....." तुम अपने साथ ये विषमारक पत्ते लेकर जाओ ध्यान रखना जब वो तुमपर वार करे तो तुम तुरंत इन्हें खा लेना इससे तुम पर उसका असर नहीं पड़ेगा....और इस खंजर को अपने पास रखो...."विवेक मुस्कुरा कर कहता है...." इतने छोटे से खंजर से उसे कुछ नहीं होगा...."बौनो का राजा उसे घूरते हुए कहता है...." ये कोई साधारण खंजर नहीं है , इसके आकार में वृद्धि होती रहती हैं , और अपनी सुगमता के लिए इसकी धार में भी परिवर्तन होता है..."विवेक उनसे माफी मांगकर कुछ बौनो के साथ