काला भंडार, पुलिस चौकी:एक गुप्त बार जहा किराज और मुरीद ड्रिंक कर रहे हैं। क्योंकि ये बार पुलिध चौकी के अंदर ही जमीन के नीचे बना है। ऐसे ही कई गुप्त रूम है जिसके बारे में इनके गैंग के सिवा किसी को कुछ अता पता नहीं अपने इसी गुप्त अड्डे पर ये अपना सारा काला धंधा छुपाए बैठे हैं। तभी किसी को कुछ पता नहीं चल रहा बिना किसी सबूत के तो कोई किसी पर इल्जाम तक नहीं लगता आखिर ये तो पुलिस है फिर कैसे पुलिस के ही इलाके में छान बीन कर ले वो भी शक के दायरे मेंड्रिंक करते