( __/)( • . •)( > सभी उन मां बेटी का प्यार देख मुस्कुरा रहे थे। मस्ती कुछ बोलने वाली थी की,,,, अब आगे,,,सभी लड़के वहा आते हुए बोले "Hmm,, बहुत ज्यादा भुख लगी है लेकीन सिर्फ आपके हाथो से बने खाने की" सभी जहा जगह मिली वहा बैठ गए।क्यूंकि सारे सोफे फुल थे। सिंगल सोफे पर मोहिंता मेम और सोफे के साइड हैंडल पर मस्तानी बैठी थी तो वही दूसरे सिंगल सोफे पर ज्ञानेद्रीय सर और उसके साइड हैंडल पर रियूमा बैठी थीं। वही बचा एक बेड साइज सोफा जिस पर विजेंद्र सर और प्रिंसीबल सर फैल कर बैठे थे।